17.4 C
Dehradun
Thursday, March 13, 2025
Advertisement
Homeउत्तराखंडकांग्रेस भवन में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित

कांग्रेस भवन में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित

पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्रीमती इंदिरा ग़ांधी जी के शहादत दिवस व लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर कांग्रेस भवन में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष डॉ जसविन्दर सिंह गोगी द्वारा की गई। इस अवसर पर गोगी ने कहा कि दोनों महान विभूतियां देश और कांग्रेस पार्टी की धरोहर हैं। सरदार पटेल ने गांधीजी के नेतृत्व में स्वतंत्रता आंदोलन में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई वहीं स्वतंत्रता के उपरांत साढ़े पांच सौ से अधिक देशी रियासतों का एकीकरण भारत संघ में सफलतापूर्वक किया। इंदिरा गांधी जी ने समाज के वंचित और गरीब तबके को आर्थिक और सामाजिक नीतियों के केंद्र में रखा। दूसरी ओर चुनौतीपूर्ण समय में न केवल भारत की एकता अखंडता की सफलतापूर्वक रक्षा की बल्कि पाकिस्तान का भूगोल भी हमेशा के लिए बदल दिया। सरदार पटेल और इन्दिरा जी दोनों ही महान विभूतियों ने केवल इतिहास ही नहीं बनाया बल्कि भारतीय उपमहाद्वीप के भूगोल का भी निर्माण किया है। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री मनीष नागपाल, राजकुमार जयसवाल, ट्विंकल अरोड़ा ,देवेंद्र कुमार , वीरेंद्र पवार, प्रवीन भारद्वाज ,अर्जुन पासी , दलबीर सिंह , बिक्रम सिंह , संदीप जैन ,विजय प्रसाद भट्टराई ,कुलदीप नरुला , राहुल तलवार ,नरेश प्रसाद बग्वाल ,रोहित शर्मा ,प्रमोद कुमार मुंशी ,आदर्श सूद ,निहाल सिंह ,राजेश पुंडीर ,रेखा बहुगुणा ,आशीष खत्री ,रिपुदमन सिंह ,उदय सिंह लकी ,राम बिजलवान, मदन लाल ढींगरा ,उदय सिंह रावत ,मनीष गर्ग ,विजेंद्र चौहान ,अशोक कुमार ,सतपाल ,आदि मौजूद थे।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments