*थाना क्लेमेन्टाउन के चौकी आशारोडी क्षेत्र में चलाया गया चैकिंग अभियान।*
मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के विजन ड्रग फ्री देवभूमि 2024 को साकार किये जाने के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा युवाओं में बढ़ते हुए नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान चलाये जाने हेतु सभी अधीनस्थों को कडे आदेश-निर्देश निर्गत किये गये हैं।
निर्गत निर्देशों के क्रम में थाना क्लेमेन्टाउन तथा एएनटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक: 30/01/2024 को आशारोड़ी चौकी क्षेत्रान्तर्गत स्नाइपर डॉग के साथ बाहरी राज्यों/जनपदों से देहरादून में आने वाले नशे से संबंधित पदार्थों के देहरादून में प्रवेश पर प्रभावी रोकथाम हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग के दौरान देहरादून की तरफ को आने वाले वाहनों जैसे रोडवेज की बसों, टैक्सियों तथा प्राइवेट वाहनों आदि की चेकिंग की गई है।
*चैकिग करने वाली टीम*
1- उप निरीक्षक दीपक मैठानी
2- उप निरीक्षक प्रेरणा चौधरी एएनटीएफ
3- आरक्षी मोहित एएनटीएफ
4- आरक्षी मनोज
5- डॉग सहायक गगन कपूर
6- स्नाइपर डॉग जैनी