13.2 C
Dehradun
Sunday, December 22, 2024


Homeउत्तराखंडउत्तराखंड स्कूल वैन ऐसों○ के प्रदेश अध्यक्ष सचिन गुप्ता के नेतृत्व...

उत्तराखंड स्कूल वैन ऐसों○ के प्रदेश अध्यक्ष सचिन गुप्ता के नेतृत्व में श्रीराम जी के अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के निमित श्रीराम अयोध्या निमंत्रण यात्रा निकाली गयी





उत्तराखंड स्कूल वैन ऐसों○ के प्रदेश अध्यक्ष सचिन गुप्ता * के नेतृत्व में श्रीराम जी के अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के *निमित श्रीराम अयोध्या निमंत्रण यात्रा* निकाली गयी यात्रा को उत्तराखंड के *कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ,राज्यमंत्री कैलाश पंत * ने ध्वज दिखाकर रवाना किया I
अयोध्या जी में भगवान श्री राम जी के राम मंदिर निर्माण से समस्त देशवासी प्रफुल्लित हैं। उसी के निमित आज दिनांक 21.01.2024 दिन रविवार को उत्तराखण्ड स्कूल वैन ऐसासिएशन के सानिध्य में श्री राम अयोध्या निमंत्रण परिक्रमा यात्रा गोविन्दगढ़ से प्रारम्भ होकर यमुना कॉलोनी चौक, घंटाघर, दिलाराम चौक से दर्शनलाल चौक, प्रिंस चौक, सहारनपुर चौक से कांवली रोड़, बल्लीवाला चौक से बल्लूपुर चौक से किशननगर चौक, शानि मंदिर चकराता रोड़ पर समापन किया गया I
इस अवसर गगन ढींगरा,विमल कुमार, सन्नी कुमार, त्रिलोक सिंह,सुनील चौहान, अशोक, राजेन्द्र कुमार, पवन पासवान, पवन महानदीरत्त,आयुश खोलिया ,प्रमोद थापा, पवन पंछी आदि साथ रहे I





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments