शहरी विकास मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने अपने कैम्प कार्यलय में नगर निगम ऋषिकेश के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में प्रेम चन्द अग्रवाल ने ऋषिकेश में ट्रेचिंग ग्राउंड, साफ सफाई, स्ट्रीट लाइट आदि समस्याओं पर चर्चा की ।
प्रेम चन्द अग्रवाल जी ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि आने वाली बोर्ड की बैठक में ऋषिकेश में पार्किंग का प्रस्ताव पास करे जिससे इस बड़ी समस्या का निदान हो ।।
प्रेम चन्द अग्रवाल ने ट्रेचिंग ग्राउंड के बारे में जानकारी ली जिस पर नगर आयुक्त गिरीश चंद गुणवंत ने बताया कि 2.72 लाख घन मीटर कूड़ा है जिसमे प्रतिदिन 80 टन कूड़ा आ रहा है । जिसपर प्रेम चन्द अग्रवाल ने कहा कि शीघ्र ही इसका निस्तारण हो सरकार इस के लिए कटिबद्ध है ।
प्रेम चन्द अग्रवाल जी ने निगम छेत्र में सुबह सांय निरंतर सफाई करने के लिए कहा चूंकि यह मेरा विधानसभा छेत्र भी है इसलिए कोई भी लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश नही की जाएगी व कार्यसंस्कृति में भी सुधार लाने को कहा ।
श्री प्रेम चन्द अग्रवाल जी ने निगम छेत्र में लगने वाले कूड़े दान की भी जानकारी ली व अधिकारियों को आस्था पथ पर बने समस्त घाट पर स्नान हेतु चैन लगाने के लिए निर्देश दिया व टूटी हुई रेलिंग लगाने व रंगायन करने को कहा ।
इंद्रमणि बडोनी चौक पर अंधेरे के कारण हो रहे एक्सीडेंट को संज्ञान में लेकर शीघ्र ही चौक पर हाई मास्क लाइट लगाने के लिए निर्देशित किया ।बैठक में नगर निगम ऋषिकेश के नगर आयुक्त गिरीश चन्द गुणवंत व प्रभारी सहायक नगर आयुक्त व सहायक अभियंता आनन्द मिश्रवान मौजूद रहे ।