13 C
Dehradun
Thursday, November 21, 2024


Homeउत्तराखंडउत्कर्ष जन कल्याण सेवा समिति द्वारा नगर निगम के टाउनहॉल में...

उत्कर्ष जन कल्याण सेवा समिति द्वारा नगर निगम के टाउनहॉल में नशा मुक्त जागरूकता अभियान चलाया





उत्कर्ष जन कल्याण सेवा समिति द्वारा नगर निगम के टाउनहॉल में नशा मुक्त जागरूकता अभियान चलाया गया, जागरूकता अभियान के मुख्य अतिथि काबिना मंत्री सौरभ बहुगुणा, अति विशिष्ट अतिथि धर्मपुर विधायक विनोद चमोली तथा राजपुर विधायक खजान दास एवं राज्य आन्दोलनकारी रविन्द्र जुगरान जी उपस्थित रहे।

नशा मुक्त जागरूकता अभियान के दौरान शहर के इंस्टिटयूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट चकराता रोड, श्री गुरू नानक पब्लिक बालक इंटर कॉलेज चुक्कूवाला, श्री दून वैली पब्लिक स्कूल प्रेमनगर, डी०ए०वी० इंटर कॉलेज करनपुर, इंडियन एकेडमि स्कूल रिंग रोड, स्प्रिंग हिल स्कूल अजबपुर कला आदि के अध्यापको, छात्र छात्राओं तथा अभिभावकों द्वारा भाग लिया गया, कार्यक्रम में नशा मुक्त से सम्बन्धित सायकोलोजिस्ट डॉ० मेघना संधू, डॉ० बन्दना बर्थवाल एवं डा० अजय बडोनी मौजूद रहे, जिनके द्वारा नशा युवाओं में एक बिमारी एवं इसके मानसिक प्रभाव पर नाटक के माध्यम से प्रस्तुति दी गयी तथा डॉ० वन्दना बरथवाल द्वारा नशीले पदार्थों के सेवन से शारीरिक एवं मानसिक परेशानी पर व्याख्यान दिया गया एवं स्कूल छात्र / छात्राओं को प्रमाण पत्र दिये गये।

कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष राजकुमार कक्कड़, महासचिव गौरव खण्डूरी, कोषाध्यक्ष विनय बंसल, संरक्षक भोरे लाल गुप्ता, बाबू राम सहगल, प्रदीप वर्मा, डा० अखिलेश भटनागर, विपिन खण्डूरी, तथा समिति के अन्य सदस्य जितेन्द्र उपाध्याय मनोज गुप्ता, श्याम अग्रवाल, अनिल कोहली, जावेद आलम, राकेश शर्मा, दुर्गा डंगवाल, प्रदीप बिष्ट, शिवानी कक्कड़, प्रभा सकलानी, सत्यम अरोडा आदि मौजूद रहे।

नशा मुक्त जागरूकता अभियान के दौरान युवाओं में नशीले पदार्थों के सेवन से शारीरिक एवं मानसिक परेशानी, नशीले पदार्थो का उपयोग और समाज में रुझान, नशीले पदार्थों के सेवन को रोकने के अभ्यास तथा प्रतिभागियों से चर्चा की गयी





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments