देश व्यापी आम हड़ताल सफल बनाने को उत्तराखंड संयुक्त ट्रेड यूनियन संघर्ष समिति की बैठक पूर्व केबिनेट मंत्री और इंटक के अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में उनके निवास पर सम्पन्न हुई । बैठक में सीटू के प्रांतीय महामंत्री महेंद्र जखमोला , सचिव लेखराज , एटक से अशोक शर्मा , रक्षा से जगदीश छिम्मवाल , बीमा से नंदलाल शर्मा , बैंक से एस.एस.रजवार , भगवंत पयाल , रविन्द्र नौडियाल आदि उपस्तिथ थे । अशोक शर्मा वर्चुवल जुड़े ।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों के कारण आज आम श्रमिक भुखमरी के कगार पर आ गया है । वक्ताओं ने कहा कि श्रम कानूनों को बड़ी कुर्बानियों से हांसिल किया गया , जिससे 29 श्रम कानूनों को समाप्त कर 4 श्रम संहितायें बनाई गई है जो पूंजीपतियों के हितो को साधते हुये श्रमिकों को गुलामी की ओर धकेला जा रहा है ।
इस अवसर पर हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि 23 ,34 फरबरी की हड़ताल को सफल बनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम किये जायेंगे जिसके तहत 30 जनवरी 2022 को राज्य स्तरीय कन्वेंशन आयोजित किया जायेगा । जिसमें ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधियों सहित मजदूर भागेदारी करेंगें ।
इस अवसर पर सीटू के महासचिव महेंद्र जखमोला ने हड़ताल के प्रचार प्रसार किये जाने पर जोर दिया गया । सचिव लेखराज ने सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों को आम श्रमिको के बीच लेजाकर सरकार का मजदूर विरोधी चेहरा बेनकाब करेंगे और देश व्यापी हड़ताल सफल बनाएंगे ।