Homeउत्तराखंडउत्तराखंड परागलिडिंग एसोसिएशन का गठन किया गया

उत्तराखंड परागलिडिंग एसोसिएशन का गठन किया गया

भीमताल TRH- KMVN मे उत्तराखंड पर्यटन विभाग मे रजिस्टर्ड व्यवसिक और गैर व्यवसिक paragliding पायलटो द्वारा राज्य स्तरीय paragliding एसोसिएशन के गठन करने पर विस्तृत चर्चा उपरान्त उत्तराखंड परागलिडिंग एसोसिएशन का गठन किया गया पंजीकृत पायलटो की सर्व सहमति से उत्तराखंड परागलिडिंग एसोसिएशन के विभिन्न पदों पर जिसमे अध्यक्ष – कुलदीप सिंह भगत उपाध्यक्ष – अमर सिंह मेहता सचिव – विक्रम सिंह नेगी उपसचिव – पूरन सिंह कोषांध्यक्ष – गौरव पलड़िया संरक्षक – मनोज कुमार उपसरक्षक – मनीष उपरेती का चयन कर उत्तराखंड paragliding एसोसिएशन को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए राज्य की रजिस्ट्रार ओफिस को भेजने का कार्य किया गया मीटिंग मे राज्य स्तरीय पायलट हिमांशु आर्या, करन नयाल, रवि मंगला, पिंटू राणा करन कपिल व अन्य पायलट उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments