Homeउत्तराखंडबाल विधानसभा में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने बाल विधायकों...

बाल विधानसभा में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने बाल विधायकों से सीधा संवाद कर उनका मार्गदर्शन किया

उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग व प्लान इंडिया इंटरनेशनल के तत्वावधान में आयोजित बाल विधानसभा में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने पहुंचकर 70 बाल विधायकों से सीधा संवाद कर उनका मार्गदर्शन किया| इस मौके पर ऋतु खडूडी ने विधानसभा के सत्र संचालन एवं विधायी कार्यों से जुड़ी जानकारी बाल विधायकों के साथ साझा की|

 

विधानसभा अध्यक्ष ने आयोजन समिति को बाल विधानसभा का सत्र भराड़ीसैण विधानसभा भवन में आयोजित करने का सुझाव दिया था जिसपर समिति ने बाल विधानसभा का द्वितीय सत्र भराड़ीसैण विधानसभा भवन के परिसर में आयोजित किया।

चतुर्थ बाल विधान सभा २०२२ के द्वितीय सत्र के कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी बाल विधायकों को सम्बोधित किया गया, जिसमें विधानसभा की कार्यवाही व प्रश्नकाल सत्र के सम्बन्ध में प्रतिभागियों से वार्ता की गई। प्रतिभागी बाल विधायकों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण से प्रश्नकाल व विधानसभा की प्रकिया से सम्बन्धित मुद्दो पर विस्तृत रूप से बातचीत कर अपने सवाल का संतोषजनक उत्तर प्राप्त किया गया।

 

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने कहा कि बाल विधानसभा के यह 70 बाल विधायक प्रदेश के लाखों बच्चों के साथ-साथ देश के भविष्य के भी प्रतिनिधि हैं। ऐसे जागरूक बच्चे देश की समस्याओं के समाधान और भविष्य में नीति निर्माण में अहम भूमिका निभाएंगे।”

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा की बाल विधानसभा के आयोजन के दौरान, बच्चों को लोकतंत्र, सरकार, चुनाव, वक्ता का महत्व, नीतियों का प्रभाव, और न्यायपालिका के रोल के बारे में सीखने का मौका मिलता है। विधानसभा में होने वाली वक्तव्यों, वोटिंग प्रक्रिया, और संविधान के महत्वपूर्ण प्रावधानों के बारे में जानकारी उन्हें मिलती है। बाल विधानसभा बच्चों को समाजिक और राजनीतिक मुद्दों के बारे में सोचने, विचार करने और अपने विचारों को व्यक्त करने की प्रेरणा देता है।

बता दें कि बाल विधानसभा का दो दिवसीय सत्र रविवार से गैरसैंण विधानसभा भवन के परिसर में शुरू हुआ|

 

बाल विधानसभा में चयनित 70 बाल विधायकों द्वारा बाल मुख्यमंत्री, बाल विधानसभा अध्यक्ष, बाल नेता प्रतिपक्ष के अलावा बाल कैबिनेट मंत्रियों का निर्वाचन किया जाता है। इसके बाद बाल विधानसभा का गठन किया जाता है जिसमें राज्य के ज्वलंत मुद्दों, रजनीतिक गतिविधियों, स्वास्थ्य मिशन, कानून व न्याय व्यवसथा, पेयजल, विद्युत समेत विभिन्न समस्याओं पर बाल सदन में चर्चा होती है।

बाल मुख्यमंत्री रोहित परियार,बाल उपमुख्यमंत्री दीक्षा खर्कवाल,बाल विधानसभा अध्यक्ष श्याम पाठक, बाल विधानसभा उपाध्यक्ष भूमिका रौथान सहित सभी 70 बाल विधायकगणों ने विधानसभा में चर्चा की।

 

कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण, कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल, बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डा० गीता खन्ना,बाल अधिकार संरक्षण आयोग के प्रभारी सदस्य विनोद कपरवाण, प्लान इण्डिया के अधिकारी गोपाल थपलियाल, ब्लॉक प्रमुख गैरसैंण शशि सोरीयाल ,नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर सिंह रावत,जिला पंचायत सदस्य बलबीर सिंह, मंडल अध्यक्ष कस्तूरबा देवी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments