19.2 C
Dehradun
Friday, October 18, 2024
Homeउत्तराखंडउत्तरांचल उत्थान परिषद ने मनोज पाठक को उत्तराखंड गौरव के सम्मान...

उत्तरांचल उत्थान परिषद ने मनोज पाठक को उत्तराखंड गौरव के सम्मान से सम्मानित किया

*हिमालय दिवस के पावन अवसर पर* स्वरोजगार, स्वावलंबन एवं समृद्ध हिमालय की दिशा में आपके अनुकरणीय प्रयासों को देखते हुए *उत्तरांचल उत्थान परिषद*द्वारा मनोज पाठक को *उत्तराखंड गौरव*के सम्मान से सम्मानित किया पूर्वाह्न ११ बजे सेवा निकेतन, अलकनंदा एंक्लेव देहरादून में उत्तरांचल उत्थान परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष जयमल सिंह नेगी एवं डा. कला चन्द सैन ,निदेशक वाडिया हिमालयन भू- विज्ञान संस्थान देहरादून, एवं रामप्रकाश पेन्युली द्वारा यह *उत्तराखण्ड गौरव*सम्मान मनोज पाठक को प्रदान किया गया।उक्त अवसर पर केंद्रीय अध्यक्ष जयमल् सिंह नेगी ने कहा कि मनोज पाठक द्वारा जिस तरह से सेवा कार्यों को चाहे शिक्षा क्षेत्र, चिकित्सा शिविरों , रक्तदान शिविरों, स्वावलंबन, रोज़गार, आत्मनिर्भर भारत को धरातल पर उतारने हेतु जिस लगन एवं मेहनत से कार्य किए वह अनुकरणीय एवं सराहनीय हैं। मनोज पाठक को उत्तराखण्ड गौरव सम्मान मिलने पर लोकमणी सेवा दीप निकेतन हल्द्वानी, दोहनिया कोटाबाग, लाइब्रेरी तथा मुखानी में महिलाओं के समृद्धि एवं अन्य सहायता समूहों के ग्रुपों और इक्पर्णिका लाइब्रेरी के बच्चों ने खुसी का इज़हार करते हुए परस्पर मिठाई बाँटी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट तथा डोइवला विधायक बृजभूषण गैरोला ने भी मनोज पाठक के किए हुए सामाजिक कार्यों पर सम्मान मिलने पर हर्ष जताते हुए बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments