भाजपा ने कैंट क्षेत्र को झोका विनाश की ओर : वैभव
“कैंट का विधायक कैसा हो, वैभव वालिया जैसा हो” के गगनभेदी नारों से गूंजी गांधीग्राम की गलियां
देहरादून I राजधानी दून के कैंट विधानसभा क्षेत्र में वैभव वालिया को निरंतर क्षेत्र की एकजुट जनता का समर्थन मिलता जा रहा है I आज रविवार को वालिया की गांधीग्राम से शुरू हुई विशाल गर्जना रैली में प्रत्येक क्षेत्रवासी की जुबान पर वैभव वालिया का नाम ही रहा, और उन्होंने गर्जना रैली का स्वरूप ले चुकी आज की विशाल देहरादून जगाओ पदयात्रा में जहां भाजपा के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की, वही “कैंट का विधायक कैसा हो, वैभव वालिया जैसा हो, के नारे भी लगते रहे I कावली रोड एमडीडीए शॉपिंग कांपलेक्स से शुरू हुई विशाल पदयात्रा में मुख्य बात यह देखने को मिली कि कैंट विधानसभा क्षेत्र में वैभव वालिया को अपना इस बार विधायक निर्वाचित करने को लेकर रिकॉर्ड तोड़ एकजुटता तथा जुनून क्षेत्रवासियों में साक्षात देखने को मिलाI कैंट क्षेत्र की जनता को विकास विरोधी व जन विरोधी भाजपा से बचने एवं बचाने वाली देहरादून जगाओ पदयात्रा के दौरान भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव श्री वैभव वालिया ने भाजपा पर गर्जना करते हुए उस पर कैंट क्षेत्र को बर्बाद करने तथा जनता को सताने का आरोप लगाया I उन्होंने कहा कि वे कैंट क्षेत्र की भोली-भाली जनता के दुख-दर्द को भली-भांति समझ चुके हैं, क्योंकि सत्तारूढ़ भाजपा ने कैंट क्षेत्रवासियों को तकलीफ तथा समस्याओं के अलावा दिया ही किया है? वैभव वालिया ने भाजपा पर चौतरफा हमला करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य में बैठी डबल इंजन की इन सरकारों ने जनता को धोखा ही धोखा कदम-कदम पर दिया और उसे बेरोजगारी, महंगाई तथा भ्रष्टाचार देने के अलावा और कुछ नहीं दिया है I उन्होंने कहा कि भाजपा ने नफरत फैलाने का घिनौना काम भी किया है जिसके लिए जनता उसे माफ नहीं करने वाली है और विधानसभा के चुनाव में उसका मुंहतोड़ जवाब देकर बाहर का रास्ता दिखाएगी
मातृशक्ति व युवाओं के दिलों में अभी से विधायक बनकर बस चुके वैभव वालिया ने कहा कि कैंट विधानसभा क्षेत्र को वे समस्याओं से निजात दिलाने के लिए आए हैं I क्षेत्र में एक बड़ा सरकारी अस्पताल तथा विश्वविद्यालय की स्थापना कराना मेरा मुख्य उद्देश्य है I क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में जनता ने एकजुटता दिखाते हुए भाजपा के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है I पदयात्रा में श्री वालिया के साथ कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री कमर खान ताबी, पूर्व पार्षद जगदीश धीमान, नेहा चौहान, मोहम्मद उस्मान, मोहम्मद रिजवान, राजकुमार, अजय धीमान, संजय ठाकुर, पंकज रावत, उमेश, यशपाल, मोहम्मद फुरकान, दीपक कुमार, मोहित, ठाकुर जी, मोहनलाल, किरण गुप्ता, सत्यवती देवी, अजय रावत, शांति देवी, सोनू, मोहम्मद आजाद, अरुण कुमार, अमनदीप बत्रा, विकास नेगी, अंकित जोशी, जतिन, मोहम्मद शाहिद, शेखर, आदि शामिल रहे I पदयात्रा गुरु रोड नई बस्ती, पटेल नगर के अलावा अन्य क्षेत्रों से होकर जैसे-जैसे निकली, वैसे-वैसे वैभव वालिया का स्वागत फूल मालाओं से जोश-खरोश के साथ क्षेत्रवासी करते रहे I