21.2 C
Dehradun
Tuesday, December 17, 2024


Homeउत्तराखंडबहुउदद्देशीय शिविर में विधानसभा अध्यक्ष ने ली अधिकारियों की क्लास

बहुउदद्देशीय शिविर में विधानसभा अध्यक्ष ने ली अधिकारियों की क्लास





कालागढ़ ।कोटद्वार

 

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने कोटद्वार विधानसभा के कालागढ़ में बहुउदद्देशीय शिविर का आयोजन किया।

 

 

जनपद पौड़ी के विधानसभा कोटद्वार के अंतर्गत कालागढ़ के इरैएक्टर हॉस्टल सिंचाई विभाग के प्रांगण में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने कालागढ़ की जनता को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य बहुउदद्देशीय शिविर का आयोजन करवाया।

शिविर का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि विधायक विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने किया। उन्होंने शिविर में विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए स्टाल का निरीक्षण कर अधिकारियों को तुरंत समस्याओं के निस्तारण का निर्देश दिया। उन्होंने कालागढ़ के निवासियों से बहुउदद्देशीय शिविर का पूरा लाभ लेने का आह्वान भी किया।

 

शिविर में क्षेत्रवासियों ने अपनी-अपनी समस्याएं बताई। इस दौरान संबंधित विभागों ने दिव्यांगों व राशन कार्ड, पेंशन आदि के प्रमाण पत्र बनाए।

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने जनता की समस्याएं और उनके जरूरतों को सुना तथा त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निवारण करने हेतु निर्देशित किया।

साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने लापरवाह अधिकारियों के रवैए पर नाराजगी जताई और ठीक से जनहित में कार्य करने के सख्त निर्देश दिए।

बहुउदद्देशीय शिविर में विधानसभा अध्यक्ष ने कालागढ़ की जनता को 100स्ट्रीट लाइट देने की घोषणा की। जिसमे 50 से ज्यादा एक माह के भीतर देने को कहा।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ग्रामीणों को उनके गांव में ही प्रमाण पत्र संबंधी सुविधा उपलब्ध कराने को शिविर लगवाया गया है, ताकि ग्रामीण जरूरी कामकाज के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने से बचें।

विधानसभा अध्यक्ष ने कालागढ़ के पौराणरिक धार्मिक स्थलों को अतिक्रमण के नाम पर ना तोड़ने का आश्वासन दिया।

 

शिविर में राजस्व, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, कृषि, उद्यान, बाल विकास विभाग, पशुपालन,वन, विद्युत विभाग, जल संस्थान, ,शिक्षा विभाग, सहकारी विभाग, सिंचाई विभाग, आदि के अधिकारियों ने मौके पर ही समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करते हुए राज्य सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी दी।

शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्षेत्रवासियों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया जहां रोगियों की जांच और मुफ्त दवाई दी गई।

 

बहुउद्देश्यीय शिविर में एसडीएम कोटद्वार प्रमोद कुमार, सीइओ कोटद्वार वैभव सैनी,तहसीलदार मनजीत सिंह, मंडल अध्यक्ष मीनाक्षी चौधरी सहित विभाग के सभी अधिकारी मौजूद रहे।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments