17.2 C
Dehradun
Thursday, November 21, 2024


Homeउत्तराखंडविकासनगर के ग्राम पंचायत मेदनीपुर और बद्रीपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा...

विकासनगर के ग्राम पंचायत मेदनीपुर और बद्रीपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया





– कार्यक्रम में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों ने किया प्रतिभाग , बताये अपने अनुभव

– उज्ज्वला योजना के अंतर्गत मुफ्त कनेक्शन वितरत किये गए

विकासखण्ड -विकासनगर के ग्राम पंचायत मेदनीपुर और बद्रीपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम आज शुक्रवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कृषि विभाग, समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, आयुष्मान भारत , बाल विकास विभाग सहित कई विभाग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्धघाटन विकासनगर विद्यायक श्री मुन्ना सिंह चौहान ने किया। उनके साथ विकासनगर ब्लॉक के प्रमुख श्री जसविन्दर सिंह भी मौजूद रहे। स्वयं सहायता समूह और ग्राम पंचायत की महिलाओं द्वारा विकास रथ का स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी विभिन्न विभागों के अधिकारियो / कर्मचारियों के द्वारा दी गई। कार्यक्रम में विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रचार वाहन द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का सम्बोधन भी लोगों को सुनाया गया। इस दौरान आयुष्मान भारत सहित कई योजनाओं के लाभार्थियों द्वारा जानकारी दी गई कि कैसे योजनाओं का वो और उनका परिवार लाभ उठा रहे हैं।
मेदनीपुर निवासी किसान सुभाष चंद ने इस दौरान बताया कि कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का उन्हें लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग द्वारा दिए गए कृषि यन्त्र भी उनके लिए उपयोगी साबित हो रहे हैं।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के टिप्परपुर निवासी लाभार्थी किसान मोहर सिंह और अतर सिंह चौहान ने भी बताया कि उन्हें हर साल 6 हज़ार प्राप्त हो रहे हैं।
इस दौरान कृषि विभाग के द्वारा नैनो फर्टिलाइजर का स्प्रे ड्रोन के माध्यम से कराया गया।मनरेगा एवम पीएमएवाई लाभार्थियों द्वारा मेरी कहानी मेरी जुबानी का प्रस्तुतीकरण किया गया । कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के 22 स्टाल्स लगे थे। इस दौरान उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत 05 लाभार्थियों को गैस कनेक्शन वितरित किये गए। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान सुभाष , खण्ड विकास अधिकारी अतियापरवेज , सहायक खण्ड विकास अधिकारी मुन्नीशाह एवं पूरणसिंह पयाल, समाज कल्याण अधिकारी पूजापाल , ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अनूप रावत आदि उपस्थित रहे ।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments