आज दिनांक 28 फरवरी को विष्णुपुरम विकास समिति अपर नकरौंदा देहरादून द्वारा सफाई एवम जनजागरुक्ता अभियान चलाया गया जिसमें सभी मोहलों मे सफाई की गई तथा लोगों को अपने घर के आस पास सफाई करने के लिए जागरूक किया गया तथा कूड़े को कूड़े दान या नगर निगम की गाड़ी में ही देने के लिए प्ररित किया गया सभी लोगो से निवेदन किया गया अपने घर के आस पास सफाई रखें था कूड़े को ना तो सड़क पर डाले ना ही जलायें सफाई अभियान में शेर सिंह बर्त्वाल जी खोलिया जी राकेश रौथाण जी सुबोध मनूडी जी रजत सहनी जी थपलियाल जी रावत जी गुसाईं जी तेजपाल सिंह जी सुभाष सुंदरियाल जी भीम सिंह जी ।तथा समिती के सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर योगदान दिया