विश्व हिंदू परिषद के महानगर कार्यकारिणी द्वारा कावली मार्ग क्षेत्र से निकलने वाली प्रभात फेरी जिसमें इंद्रेशनगर व छबील बाग क्षेत्र से महर्षि वाल्मीकि प्राकट्य दिवस पर निकाली गई प्रभात फेरीयो का स्वागत विश्व हिंदू परिषद- बजरंग दल के प्रदेश व महानगर के पदाधिकारियों ने पुष्प वर्षा की और साथ ही चाय बिस्कुट प्रसाद वितरण किया गया मुख्य पालकी रथ पर माल्यार्पण कर भगवान वाल्मीकि के जयघोष ध्वनि से सामाजिक समरसता के पवित्र भाव को संगठन के पदाधिकारियों द्वारा सुदृढ़ किया गया
उपस्थित पदाधिकारियों में महानगर कार्यकारी अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद नवीन गुप्ता ,कार्यक्रम संयोजक विहिप महानगर सेवा प्रमुख हरीश कोहली,
सत्संग प्रमुख प्रभात वर्मा, बजरंग दल प्रांत मिलन प्रमुख विकास वर्मा , सह संयोजक अमन स्वेडिया, प्रखंड मंत्री रंजीत चौहान, राहुल ओझा, अंकुश प्रजापति, आदित्य चौहान व अन्य लोग उपस्थित रहे