योग दिवस पर बजरंग दल के द्वारा लक्ष्मण चौक स्थित योग स्थान पर कॉविड नियमों का पालन करते हुए योग दिवस को मनाया गया
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रोटोकॉल का अनुसरण करते हुए योग कराए गए कार्यक्रम का शुभारंभ योग गुरु के द्वारा दीप प्रज्वलित कर महर्षि पतंजलि की प्रार्थना से प्रारंभ हुआ
योगाचार्य श्रीमान राकेश धीमान के द्वारा योग साधकों को योग कराया गया।
विभाग संयोजक बजरंगदल विकास वर्मा ने उद्बोधन में कहा योग भारतीय संस्कृति की वो प्राचीन विधा है, जो मानव शरीर को नई ऊर्जा से भर देता है। 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का निर्णय मोदी जी की दूरदृष्टि एवं भारत को विश्व गुरु पद पर पुनः स्थापित करने का एक सार्थक कदम है अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पूरा विश्व भारत की इस अद्भुत स्वस्थ रहने तनाव मुक्त जीवन जीने की प्रक्रिया का अनुसरण कर आगे बढ़ रहा है ।
योग गुरु राकेश के द्वारा संधि योग,आसन, प्राणायाम,गीत व संघ प्रार्थना के साथ कार्यक्रम पूर्ण किया गया
योग शिविर में मौके पर योग शिक्षक शीना धीमान,अमन कुमार, योग गुरु राकेश घीमान, बजरंग दल विभाग संयोजक विकास वर्मा,नेहा अग्रवाल, विकास गुप्ता, संजय, रुचिर पंत ,प्रिंस त्यागी, अक्षत, धैर्य,रवि पंत, अमित जैन शोभा वर्मा व अन्य योग साधक उपस्थित रहे