विश्व हिंदू परिषद उत्तराखंड प्रांत के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में पलटन बाजार में श्री गुरु राम राय दरबार द्वारा निकाली गई नगर परिक्रमा में श्रद्धालुओं पर सवा कुंटल पुष्पों की वर्षा के साथ जल भी वितरण किया गया। गद्दीनशीन श्री महंत देवेंद्र दास जी का सम्मान कर ज्योत प्रज्वलित कराई जिसमें विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ अधिकारियों में प्रांत अध्यक्ष रवि देव आनंद, विहिप प्रांत सह मंत्री रणदीप भाई पोखरिया, विहिप प्रांत संगठन मंत्री अजय कुमार बजरंग दल प्रांत सह साप्ताहिक मिलन प्रमुख विकास वर्मा , अमित कुमार,व्यवस्था प्रमुख राजेश सिंह, अध्यक्ष संदीप वाधवा, मनोज जुनेजा,आशीष बलूनी, प्रभात वर्मा हरीश कोहली, विशाल चौधरी, मनोज बिष्ट, रोशन राणा,दीपक जेट्टी,