राष्ट्रीय स्वयमसेवक संघ बद्री नगर द्वारा राम मंदिर निर्माण समर्पण अभियान में अपना समर्पण करने वाले सभी राम भक्तों का स्वागत और अभिनंदन किया गया. कार्यक्रम में संघ के अधिकारी उदयपाल नेगी जी ने अपना भाषण दिया, अखंड प्रताप , विष्णु भट्ट , नगर कार्यवाह और अनेक राम भक्त उपास्तित रहे।