Homeउत्तराखंडविधानसभा क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं का करेंगे शिलान्यास व लोर्कापण

विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं का करेंगे शिलान्यास व लोर्कापण

श्रीनगर के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत

भ्रमण के दौरान अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों का लेंगे जायजा

सूबे के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत अपने विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान डॉ. रावत अपने क्षेत्र में विकास कार्यों का जायजा लेंगे साथ ही विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी करेंगे। इसके अलावा डॉ. रावत राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय पैठाणी में आयोजित ‘संवाद’ कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। भ्रमण के दौरान वह विभिन्न गांवों में जनसम्पर्क कर आम लोगों की समस्याओं से भी अवगत होंगे।

देहरादून से श्रीनगर रवाना होने से पहले कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि वह आगामी 8 मई तक अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। दो दिवसीय भ्रमण के दौरान वह क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जाकर विकास कार्यों को परखेंगे, साथ ही विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे। डॉ. रावत ने बताया कि भ्रमण के पहले दिन बुधवार को वह ए.एन.एम.टी.सी केन्द्र खिर्सू में आयोजित टीबी उन्मूलन जागरूकता रैली में प्रतिभाग करेंगे और लोगों को टीबी के प्रति जागरूक करने के लिये रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। इसके उपरांत राजकीय प्राथमिक विद्यालय भैसवड़ा में निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद डॉ. रावत डोबरी व टीला में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। जिसमें डोबरी मोटरमार्ग, प्राथमिक विद्यालय टीला मे बाल-वाटिका, शौचालय तथा विधायक निधि से स्वीकृत कार्यों का शिलान्यास करेंगे, साथ ही इंटर कॉलेज टीला के सौन्दर्यीकरण, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के भवन व टीला गांव हेतु मोटरमार्ग के डामरीकरण कार्य का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद वह स्योली मल्ली में विद्यालय के अतिरिक्त कक्षा-कक्ष, बाल वाटिका एवं सड़क मार्ग सुधारीकरण कार्यों का शिलान्यास करेंगे, तबकि कनोकाट में प्राथमिक विद्यालय के नव स्वीकृत भवन का शिलान्यास तथा कनाकोट पेयजल योजना, बहुउद्देशीय पंचायत भवन तथा खण्ड गांव- धौलाण-सोलोसैंण सड़क मार्ग के कार्यों का लोकार्पण करेंगे।

क्षेत्र भ्रमण के दूसरे दिन गुरूवार को डॉ. रावत पैठाणी में इंटर कॉलेज के मरम्मत कार्यों, इंटर कॉलेज स्योली-मल्ली में चारदीवारी, वन विभाग पैठाणी की एकीकृत वन चौकी का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही वह कुआंखर्क, घण्डियाली, बरतोली, भरीक, इज्जर के ग्रामीणों की उपस्थिति में वन, राजस्व एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक लेंगे, जिसमें वन भूमि आच्छादित मोटर मार्ग के प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा। इसके उपरांत डॉ. रावत राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय पैठाणी में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। जहां वह महाविद्यालय के छात्रावास का शिलान्यास व भूमिपूजन करेंगे। इसके उपंरात वह महाविद्यालय में माध्यमिक शिक्षा व उच्च शिक्षा के तत्वाधान में रोजगारपरक पाठ्यक्रमों को लेकर आयोजित संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments