देहरादून। पति की तलाश में भटकती रही महिला को पता चला कि साढे तीन माह पूर्व ही पुलिस ने उसके पति का लावारिस में अंतिम संस्कार करा दिया। एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश दिये।
आज यहां कांवली रोड निवासी गुरजीत कौर ने एसएसपी दलीप सिंह कुवंर को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसका पति प्रदीप सिंह 6 अक्टूबर को अमन पुत्र सेवा सिंह के साथ 12 बजे रात्रि को निकला था। अमन अपने घर आ गया था लेकिन उसका पति वापस नहीं आया था। जिसकी रिपोर्ट 8 अक्टूबर को उन्होंने लक्ष्मण चौक पुलिस चौकी में दर्ज करा दी थी। जिसके बाद वह लगातार अपने पति को तलाशती रही थी तथा एसएसपी कार्यालय में भी 31 अक्टूबर को एक प्रार्थना पत्र उसके द्वारा दिया गया था। लेकिन उसके पति का कुछ पता नहीं चल सका था। 27 जनवरी 2023 को वह आशा रोहडी चैक पोस्ट पर गये तो उनको वहां मौजूद पुलिस कर्मियों के द्वारा बताया गया कि उन्हें साढे तीन माह पूर्व उन्हें यह व्यक्ति गढडे में गिरा मिला था जिसको 108 की मदद से दून चिकित्सालय पहुंचा दिया गया था जहां पर उपचार के दौरान 9 अक्टूबर को उसकी मौत हो गयी थी तथा 11 अक्टूबर को पुलिस ने उसका लावारिस में अंतिम संस्कार करा दिया था। इसकी जानकारी क्लेमनटाउन थाना पुलिस ने डीसीआरबी ऑफिस को नहीं दी थी। महिला ने एसएसपी को बताया कि पुलिस की लापरवाही के चलते वह साढे तीन माह तक अपने पति की तलाश में इधर उधर भटकती रही थी। उसने एसएसपी से गुहार लगायी कि इस मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाये। एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं।