Homeउत्तराखंडभाजपा द्वारा घर-घर जाकर तिरंगा पहुँचाने का काम किया जा रहा

भाजपा द्वारा घर-घर जाकर तिरंगा पहुँचाने का काम किया जा रहा

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में चलाए जा रहे हर-घर तिरंगा अभियान के तहत आज राजपुर रोड़ विधायक खजानदास ने शहीद मेजर विभूति ढौडियाल के डंगवाल मार्ग स्थित आवास जाकर शहीद की माता श्रीमती सरोज ढौडियाल जी के चरण स्पर्श कर मेजर विभूति ढौडियाल के घर से झण्डा लहरा कर विधानसभा राजपुर रोड़ क्षेत्र में हर-घर तिरंगा यात्रा का शुभारम्भ किया।

 

विधायक दास ने कहा कि देशभक्ति के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विधानसभा क्षेत्र में मण्डल से बुथ तक तिरंगा यात्रा निकाली जा रही हैं। उन्होने कहा कि स्वतंन्त्रता सेनानियो एवं शहीदों की वीरगाथाओ से हमे और हमारी युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है। देश के शहीद हुयें सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। तिरंगा यात्रा के द्वारा हमारें गौरवमयी इतिहास को आगे बढाने का कार्य हमारे देश के यशस्वी मा० प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी के नेतृत्व में किया जा रहा है।

इस अवसर पर वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी एवं पूर्व राज्यमंत्री विवेकानन्द खण्डूडी़, भाजपा महानगर महामंन्त्री एवं तिरंगा यात्रा मण्डल संयोजक श्री रतन सिंह चौहान, राजपुर रोड़ विधानसभा तिरंगा यात्रा के संयोजक ओम कक्कड़, सह संयोजक देवेन्द्र पाल सिंह मोंटी, हरीश नाँरग, मण्डल अध्यक्ष भाजपा विशाल गुप्ता, विजय थापा मण्डल महामंन्त्री अजय तिवाड़ी, राहुल लारा, अरूण खरबन्दा, विपिन खण्डूडी़ सहित कई भाजपा कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments