भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी महानगर कार्यालय में वर्चुअल गोष्ठी का आयोजन हुआ। गोष्ठी की शुरुआत डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि करके व वंदे मातरम का दान करके हुई,उपस्थित वक्ताओं द्वारा
डॉ मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया, गोष्ठी में महानगर कार्यकारिणी के सदस्यों ने वर्चुअल रूप से प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि के रूप में टिहरी लोकसभा सांसद श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह जी व मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री विनय गोयल जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, कार्यक्रम में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट, महानगर प्रशिक्षण प्रभारी रविंद्र कटारिया, पूर्व राज्य मंत्री विश्वास डावर, महानगर महामंत्री रतन सिंह चौहान व सतेंद्र नेगी, महानगर उपाध्यक्ष श्रीमती बृजलेश गुप्ता, इतवार चंद रमोला,
महानगर सोशल मीडिया एवं आईटी प्रभारी अनुराग भाटिया, सह प्रभारी नीलू साहनी, श्याम सुंदर चौहान, भुवनेश कुकरेती, महानगर युवा मोर्चा अध्यक्ष अंशुल चावला, महानगर अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष जावेद आलम एवं सभी सम्मानित मंडल अध्यक्ष, मंडल महामंत्री जयेष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे। साथ ही सम्मानित पार्षद गण एवं महानगर कार्यकारिणी सदस्य वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में उपस्थित रहे।