श्रावण मास की शिवरात्रि पर आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने दिव्य प्रेम सेवा मिशन द्वारा आयोजित शिव अवतरण एक वर्षीय अनुष्ठान पार्थिव शिवलिंग निर्माण पूजन एवं रुद्राभिषेक के दौरान सम्मिलित होकर पूजा अर्चना की। विधानसभा अध्यक्ष ने सपरिवार बतौर यजमान के रूप में अनुष्ठान में भोले नाथ की आराधना की।
हरिद्वार स्थित सेवा कुंज में भगवान शंकर की सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग की पूजा विधानसभा अध्यक्ष ने वैदिक विधि विधान की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कोरोना में मृत आत्मा की शांति, विश्व शांति और प्रदेश वासियों के सुख-समृद्धि की कामना करते हुए पार्थिव पूजन किया।
अनुष्ठान के उपरांत विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि भगवान की पूजा अर्चना एवं ध्यान लगाने से मन को शांति एवं शरीर में ऊर्जा का संचार होता है।अग्रवाल ने कहा कि सावन मास में भगवान भोलेनाथ की आराधना करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है।इस अवसर पर दिव्य प्रेम सेवा मिशन के संस्थापक आशीष गौतम जी, विधानसभा अध्यक्ष की धर्मपत्नी शशि प्रभा अग्रवाल, सुपुत्र पीयूष अग्रवाल सहित कई संत एवं श्रद्धालु गण उपस्थित थे।
सेवा कुंज में पूजा अर्चना के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कनखल स्थित दक्ष प्रजापति के मंदिर में माथा टेका एवं पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की।