चमोली आपदा में मृतकों की दिवंगत आत्मा की शांति हेतु भाजपा महानगर महिला मोर्चा की अध्यक्ष कमली भट्ट द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें महिला मोर्चा के सभी पदाधिकारियों द्वारा कैंडल जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई इस अवसर पर महिला मोर्चा अध्यक्ष कमली भट्ट ने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दे और और उनके परिजनों को इस सदमे को बर्दाश्त करने का हौसला दे व सरकार के द्वारा माननीय त्रिवेंद्र सिंह रावत जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सहयोग से युद्ध स्तर पर बचाव कार्य किए जा रहे हैं व प्रभावितों को हर प्रकार की सहायता प्रदान करने हेतु शासन और प्रशासन लगातार तत्परता से कार्य कर रहा है और उन्हें उम्मीद है कि जो लोग टर्नल में फंसे हुए हैं वह भी जल्दी सकुशल बाहर आएंगे व अपने परिजनों से मिलेंगे। इस अवसर पर महामंत्री सुमन सिंह गीता पुरोहित शोभा रावत मधु जैन ज्योति कोटिया कविता चौहान संगीता खन्ना रानी सैनी नेना राणा अशिता शर्मा अनु शर्मा सुमन सिंह लीला राणा विमला गोड परवीन शर्मा मीना कपूर अरुणा शर्मा संतोष बलोनी सविता देवरानी मोनिका द्विवेदी आदि कई लोग उपस्थित रहे।