गुरुद्वारा श्री गुरु अगंद देव जी की हुई आम सभा की मीटिंग में सर्वसम्मति एवं पंज प्यारों के आर्शीवाद से पूर्व उपाध्यक्ष स. प्यारा सिंह को प्रधान एवं स. गुलगोशन सिंह को सचिव चुना गया l
अन्य पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष हीरा सिंह, सहसचिव सुजीत सिंह, कोषाध्यक्ष बलिस्टर सिंह, सहकोषाध्यक्ष, सहनशा सिंह, स्टोर कीपर विशाल सिंह, सलाहकार मखन सिंह, सेवादार, करनैल सिंह एवं सदस्यगणों में रिकू सिंह, केसर सिंह, सूरज सिंह, टिंकू सिंह शामिल हैं l
सचिव गुलगोशन ने कहा कि गुरुद्वारा साहिब की बेहतरी के लिए एक जुट होकर काम करेंगे l