छोटी बिंदाल नदी के मरम्मत एवं निकासी की समस्या से जूझ रहे क्षेत्रवासियों ने रविंद्र सिंह आनंद के नेतृत्व में सिंचाई विभाग के सहायक अभिनेता से मुलाकात की इस मौके पर रविंद्र सिंह आनंद द्वारा सहायक अभियंता से नाले की समस्या को जल्द निस्तारण की जाने की बात प्रमुखता से रखी जिस पर सहायक अभियंता द्वारा जल्द निर्माण एवं मरम्मत के संकेत दिए अधिक जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह ने बताया कि पिछले साल आई आपदा के बाद से टीचर कॉलोनी , शांति विहार, शशि विहार, राजीव कॉलोनी गोविंद गढ़ पूरा क्षेत्र दहशत में है इसको देखते हुए श्री आनंद ने इस पूरे मामले पर भागदौड़ कर इस काम को सिरे चढ़ाया है उन्होंने बताया कि पहले नगर निगम फिर उप जिलाधिकारी और अब सिंचाई विभाग से बराबर संपर्क कर नाले का काम शीघ्र कराए जाने को कहा जिस पर आज सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता में यह बताया कि इस पर डीपीआर बन गई है और जिला स्तर पर आगे भेजी जा रही है इससे क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है श्री आनंद ने कहा कि वे निरंतर इसी प्रकार जनहित में कार्य करते रहेंगे। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के विपिन खन्ना अजय कुमार सूद बीएम शर्मा संजय मिश्रा प्रमोद कुमार अनवर बैग सहित कई लोग उपस्थित रहे।