राष्ट्रीय बालिका दिवस के शुभ अवसर पर मानवधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन जैन द्वारा समाज में अपने आप को स्थापित करने और लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने पर कुमारी प्रियंका गर्ग जी को सम्मानित किया गया। अभी हाल ही में प्रियंका को देहरादून जिलाधिकारी द्वारा सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी के सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है*।
इस अवसर पर भारतीय जनता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सचिन गुप्ता ने कहां कि आज हम राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने जा रहे हैं इसका उद्देश्य समाज में बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है साथ ही उनके साथ होने वाले भेदभाव के प्रति भी लोगों को जागरूक करना है ।
प्रियंका गर्ग को शुभकामनाएं देते भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की महानगर उपाध्यक्ष मधु जैन ने कहा कि अगर हर कोई आप जैसा सोचे तो समाज में जो भेदभाव है वह दूर हो जाएगा। हम लोग इनकी देशभक्ति एवं क्षेत्र में उनकी उपलब्धियों को सलाम करते हैं आज का दिन विशेष रूप से मैं बालिकाओं को सशक्त बनाने की दिशा में काम करने वाले सभी लोगों को सराहना करती हूं और समाज के सभी लोगों से आग्रह करती हूं कि आप लोग भी अपने क्षेत्र में कार्य करने वाली बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए आगे आए ।
इस अवसर पर वार्ड नंबर 45 से पार्षद मीनाक्षी मौर्य ने सभी को बालिका दिवस की बधाई देते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो सपना देखा था बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का आज वह साकार हो रहा है लोगों ने बालक और बालिकाओं में फर्क करना छोड़ दिया है और आज बालिकाएं अपने क्षेत्र में बालकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर कार्य में कार्य कर रही हैं।
इस मौके पर वार्ड नंबर 33 के पार्षद नेहा मित्तल किशन कुमार गर्ग जी आदि।