नेताजी सुभाषचन्द्र बोस एक अदभुत व चमत्कारिक व्यक्तित्व के धनी युग पुरुष थे जिनके अंदर देशभक्ति कूट कूट कर भरी थी और उन्होंने अपना जीवन देश की आज़ादी की जंग को समर्पित कर दिया था यह बात आज कांग्रेस मुख्यालय में नेताजी की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कही। उन्होंने कहा कि नेताजी के ऐसा आभामंडल था कि जब उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ा तो महात्मा गांधी के उम्मीदवार सीता बीपट्टा रमैय्या को उन्होंने चुनाव हरा दिया और वे महात्मा गांधी का इतना आदर करते थे कि जब इस हार पर महात्मा गांधी ने यह प्रतिक्रिया दी कि शायद कांग्रेस जनों का मुझ से विश्वास उठ गया है तो नेता जी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से त्यागपत्र दे दिया क्योंकि वे जानते थे कि देश के करोङों गरीब व निहत्ते भारतीयों को गांधी ही अंग्रेजों के खिलाफ जगा कर खड़ा कर सकते हैं इसलिए उनका निराश होने कांग्रेस व देश के लिए शुभ नहीं । धस्माना ने कहा कि नेताजी ने आज़ाद हिंद फौज का गठन कर जिस प्रकार से अंग्रेजों की हुकूमत को चुनौती दी उससे अंग्रेज सरकार की चूलें हिल गयी थी। “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा” का उनका नारा आज भी रोंगटे खड़े कर देता है।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस महामंत्री राजेन्द्र शाह, महामंत्री नवीन जोशी,प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी, पूर्व दायित्वधारी अजय सिंह, महेश जोशी, कमलेश रमन, दीवान सिंह बिष्ट, राम कुमार थपलियाल, रोबिन सिंह, आशीष देसाई , अभिषेक तिवारी, राम बाबू, डॉक्टर अरविंद सिंह, देवेंदर सिंह समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सादर ।