आज माननीय मेयर सुनील उनियाल गामा ने वार्ड संख्या 48 बद्रीश कॉलोनी के अधोईवाला क्षेत्र में 10 स्ट्रीट पोलो का लोकार्पण किया, जल्द ही इन 10 स्ट्रीट पोलों पर एलईडी लगाने का कार्य संपन्न होगा।
इस दौरान माननीय मेयर सुनील उनियाल गामा ने क्षेत्रीय समस्याओं को भी सुना, क्षेत्रवासियों द्वारा जलभराव के कारण उत्पन्न होने वाली समस्या से उन्हें अवगत कराया गया जिसके निष्पादन हेतु मौके से ही माननीय मेयर सुनील उनियाल गामा ने अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद कमली भट्ट, रंजीत भंडारी व नगर निगम के अधिकारीगण उपस्थित रहे।