देहरादून। चमोली जिले में तपोवन स्थित ऋ षिगंगा नदी पर बन रहा बांध के टूटने की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि हिमखंड टूटने के बाद नदी में बाढ़ हालात पैदा हो गए है। राज्य आपदा प्रबंधन ने अलर्ट जारी किया है। जानकारी के अनुसार तपोवन ऋ षिगंगा ग्लेशियर टूटने की खबर से पानी बढऩे की आशंका के चलते श्रीनगर धारी देवी मंदिर परिसर पुलिस प्रशासन ने खाली करवाना शुरु कर दिया है। मंदिर में किसी को भी प्रवेश नहीं करने दियाजा रहा है। ऋ षिकेश कौडियाला इको टूरिज्म जोन में जल पुलिस और एसडीआरएफ को अलर्ट कर दिया गाय है। राफ्टिंग बंद करा दी गयी है।