राजेश देवरानी मेमोरियल टेबल टेनिस चैंपियनशिप में पहले दिन नवीन थलेड़ी ने दो मुकाबले जीते। उत्तरांचल प्रेस क्लब की तरफ से आयोजित चैंपियनशिप मैं पहले दिन नवीन थलेड़ी ने पहले मैच में शूरवीर भंडारी को 22-19,21-13 से हराया। उन्होंने दूसरे मैच में प्रदीप गुलेरिया को 21-12 और 21- 4 से हराया। अन्य मैचों में अंबुज शर्मा ने शिव पैन्यूली को 21-10, 21-7, शूरवीर भंडारी ने शिव पैन्यूली को 21-10, 21-6 और विकास गुसाई ने शुरवीर भंडारी को 8 21, 21-8 और 21-7 से हराया। इससे पहले क्लब अध्यक्ष प्रदीप गुलेरिया ने चैंपियन शिप का उदघाटन किया।