20.4 C
Dehradun
Saturday, December 21, 2024


Homeउत्तराखंडश्रद्धा पूर्वक मनाया गया बीबी भानी जी का जन्मोत्सव

श्रद्धा पूर्वक मनाया गया बीबी भानी जी का जन्मोत्सव





गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार में बीबी भानी सेवा दल, श्री गुरु सिंह सभा द्वारा बीबी भानी जी का जन्मोत्स्व श्रद्धा एवं उत्साह पूर्वक कथा कीर्तन के रूप में मनाया गया l प्रात: नितनेम के पश्चात भाई चरणजीत सिंह जी ने शब्द " माता की आशीष पूता माता की आशीष " के गायन के पश्चात रखे हुए सहज पाठ के भोग डाले गये l हजूरी रागी भाई सतवन्त सिंह ने शब्द "सतगुर की सेवा सफल है जे को करे चित लाये "का गायन कर संगत को निहाल किया l

हैड ग्रंथी भाई शमशेर सिंह ने कहा कि बीबी भानी जी का जन्म तीसरे गुरु अमरदास जी के घर हुआ था उन्होंने अपना सारा जीवन गुरु के हुक़्मानुसार सेवा, सिमरन एवं संगत में रहते हुए व्यतीत किया l
कार्यक्रम के पश्चात संगत ने गुरु का लंगर छका l इस अवसर पर जथेदारनी जीत कौर, गुरबख्श कौर, जोगिंदर कौर, दलजीत कौर, सरबजीत कौर, अमरजीत कौर, रणजीत कौर, गुरद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के जनरल सेक्रेट्री गुलज़ार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमिंदर सिंह छाबड़ा, उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह, सचिव अमरजीत सिंह छाबड़ा, मनजीत सिंह, सतनाम सिंह, विजयपाल सिंह एवं मंच संचालक सेवा सिंह मठारू, रजिंदर सिंह राजा आदि उपस्थित थे l





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments