देहरादून के धर्मपुर स्तिथ चिलीज़ रेस्टोरेंट में स्वछता दूत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा उपस्थित रहे, वही कार्यक्रम का संचालन विष्णु भट्ट ने किया मेयर गामा ने देहरादून के स्वच्छता दूतो को सम्मानित किया और उन्हें जाड़े से बचने के लिए चिलीज़ रेस्टोरेंट की ओर से स्वेटर भी वितरित किये वंही चिलीज़ रेस्टोरेंट के मालिक हरित राय राणा व सचिन नारंग ने बताया कि यह समारोह का आयोजन शहर के सभी लोगों को करना चाहिए कोरोना जैसी वैष्विक महामारी में भी हमारे सफाई कर्मियों ने स्वच्छता को लेकर जो साहस का परिचय दिया वो काबिले तारीफ है उन्ही के इस जज्बे को देखते हुवे हमारे मन में विचार आया कि क्यों न इन लोगों का सम्मान किया जाय और इनके मनोबल को बढ़ाया जाय इसी क्रम में आज इस आयोजन को किया गया और इन सभी सफाई कर्मियों को भोजन करवाकर सम्मान के सांथ सांथ इन्हें सर्दी से बचने के लिए हमारी ओर से गर्म स्वेटर भी उपहार स्वरूप दिये गये है हमें बड़ी खुशी है कि हम इस आयोजन को करा सके, कार्यक्रम में पार्षद राकेश मंजखोला, अमित भंडारी व विपिन राणा की गरिमामयी उपस्थिति रही, हमारा प्रयाश स्वच्छ्ता दूतों के मनोबल को बढ़ावा देना मात्र है क्योंकि इन लोगों ने उस वक़्त भी साहस का परिचय दिया जब दुनिया में कोरोना से हा हा कार मचा हुआ था और लोग अपने घरों में कैद थे इनके साहसिक कार्य को चिलीज़ रेस्टोरेंट की पूरी टीम प्रणाम करती है।