विश्व हिंदू परिषद के धर्म प्रसार के द्वारा घंटाघर स्थित हनुमान मंदिर में स्वामी श्रद्धानंद जी का बलिदान दिवस मनाया गया।उनके उनके जीवन परिचय पर चर्चा कर वक्ताओं ने उनके महान व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला
उन्होंने कहा परावर्तन के पुरोधा स्वामी श्रद्धानंद के बलिदान दिवस 23 दिसम्बर को यह पहले से ही धर्म रक्षा दिवस के रूप में आयोजित करता रहा है। परंतु अवैध धर्मांतरण के षड्यंत्रों की क्षमता को देखते हुए इस वर्ष इस अभियान को विस्तार दिया गया है। इस अभियान के अंतर्गत इन षड्यंत्रों को उजागर करने के लिए साहित्य का वितरण, जनसभाओं, सोशल मीडिया आदि के माध्यम से जन-जागरण किया जाएगा। ताकि हिंदू समाज इनके हिंदू विरोधी और राष्ट्र विरोधी कृतियों को समझे तथा आगे बढ़कर इन पर रोक लगाएं।
वक्ताओं ने कहा कि कोरोना की भीषण आपदा के समय जब संपूर्ण देश कोरोना से जूझ रहा था और अधिकांश सामाजिक, धार्मिक संगठन सेवा कार्य में लगे थे, तब देहरादून उत्तराखंड व देश के मौलवी और पादरी आक्रामक रूप से धर्मांतरण के कार्य कर रहे थे। कोरोना के शांत होते ही यह सब षड्यंत्र उजागर होने शुरू हो गए। चर्च चंगाई सभा जैसे धोखाधड़ी भरे षड्यंत्रों के माध्यम से खुलेआम अवैध धर्मांतरण कर रहा है। भोले भाले ग्रामवासियों और पिछड़ी बस्ती के निवासियों को विशेष रूप से लक्षित किया जा रहा है। मिशनरी स्वयं स्वीकार कर रहे हैं कि जितने चर्च कोरोना काल में खोले गए इतना गत 25 वर्षों में नहीं खोला गया। उत्तराखंड देहरादून स्थित झाझरा क्षेत्र की स्थिति अत्यंत दयनीय है। वहां लोभ लालच में गांव के गांव ईसाई मिशनरियों में अपने चंगुल में ले रखे हैं यह चिंता का विषय है
मौके पर विश्व हिंदू परिषद के धर्म प्रसार से प्रांत सह प्रमुख गिरिराज पाल बजरंग दल प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख विकास वर्मा
संगठन मंत्री अमित कुमार,विभाग मंत्री राजेंद्र राजपूत, कार्यकारी अध्यक्ष नवीन गुप्ता, महानगर मंत्री गौरव ढींगिया, महानगर कोषाध्यक्ष व सह मंत्री श्याम शर्मा, महानगर सेवा प्रमुख हरीश कोहली, विभाग प्रचार प्रसार प्रमुख अजय अरोड़ा,भावना शर्मा व अन्य लोग इस बलिदान दिवस कार्यक्रम में उपस्थित हुए




