सीतापुर।उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का प्रदेश में तीन चरणों का मतदान हो चुका है।अब चौथे चरण के लिए सभी पार्टियां ऐड़ी से लेकर चोटी तक ताकत लगाकर जुटी हुई हैं।तीखी सियासी बयानबाजी भी जमकर हो रही है।नेता एक-दूसरे पर जमकर निशाना पर निशाना साध रहे हैं।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे हुए सीतापुर जिले में सोमवार को भाजपा के शाह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक चुनावी रैली को संबोधित किया।भाजपा के शाह ने संबोधन के दौरान अपना चश्मा उतारते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोला।
भाजपा के शाह अमित शाह ने संबोधन के दौरान अपना चश्मा उतारते हुए कहा कि मैंने चश्मा पहना है और मुझे इससे आप एकदम साफ दिखाई दे रहे हैं।अखिलेश बाबू भी एक एनक पहनते हैं,लेकिन उन्हें एक ग्लास से एक जाति दिखाई पड़ती है,तो दूसरे ग्लास से एक धर्म दिखाई पड़ता है और उसके अलावा कुछ दिखाई नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि आप लोगों का तो नंबर ही नहीं लगना है।नरेंद्र मोदी की सबका साथ और सबका विकास वाली राजनीति ही उत्तर प्रदेश का भला कर सकती है।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में तीन चरणों में 172 विधानसभा सीटों पर मतदान हो चुका है।अभी चार चरण का मतदान होना बाकी है।सभी पार्टियां पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार में जुटी हैं।तीन चरण के हुए मतदान के बाद एक तरफ जहां सपा यह दावा कर रही है कि प्रदेश में उसकी सरकार बनना लगभग तय है,तो बीजेपी का दावा है कि इन तीन चरणों में उसने बड़ी बढ़त हासिल की है,बैरहाल सभी चरणों के चुनाव परिणाम 10 मार्च को आएगा। चुनाव परिणाम आने के बाद ही साफ हो जाएगा कि प्रदेश की जनता ने किसे लखनऊ के सिंहासन पर बैठाया किसे नहीं बैठाया है।