ग्रामीण वन विभाग अधिकारी को फोन कर कर परेशान हो चुके हैं नहीं रिसीव हुआ किसी भी अधिकारी का फोन
ग्रामीणों ने कैसे कैसे अजगर सांप को बोरे में पकड़ा
ग्रामीणों का कहना लोग अजगर को पक़डने के बाद अभी भी दहशत में हैं।
अमहट गोराबारिक गांव में अजगर निकलने से हड़कंप मच गया. अजगर को यूं खुले में देखकर ग्रामीण भयभीत हो गए. उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को फोन पर देनी चाहिए मगर किसी भी अधिकारी का नहीं उठा फोन
बताया जा रहा है कि लखनऊ रोड पर गौशाला के पीछे यह अजगर दिखाई दिया धूप सेंकने शायद निकला था इसी बीच किसी व्यक्ति की नजर अजगर पर पड़ी उस व्यक्ति ने लोगों को इकट्ठा किया कैसे-कैसे करके लोग उस अजगर सांप को बोरे में भरदीया इससे लोग अभी भी दहशत में हैं।