17.2 C
Dehradun
Friday, March 14, 2025
Advertisement
Homeउत्तर प्रदेशजिलाधिकारी की अध्यक्षता में जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीक़े से संपन्न कराए जाने हेतु सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 2 बजे तक आयोजित किया गया। जिलाधिकारी ने सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को संबोधित करते हुए कहा कि ईवीएम व वीवी पैट के परिचालन, कनेक्शन, माकपोल आदि को भली-भांति समझ लें, जिससे मतदान दिवस पर किसी भी समस्या का तत्काल निराकरण कर सकें l उन्होंने सभी को निर्देशित किया कि निर्वाचन आयोग व जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी दिशा- निर्देशों का अध्ययन करते रहें, उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अभी तक वैक्शीनेशन नहीं कराया है वो शीघ्र करा लें ।

मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने बताया कि वी0वी0पैट0 के नॉब को सफ़र के समय हॉरिजॉन्टल और वोटिंग के दौरान वर्टिकल करना है। उन्होंने बताया कि मतदान समाप्ति के पश्चात वी.वी. पैट की बैटरी निकाल लेंगे और इसे संग्रहण स्थल पर जमा करेंगे। अपर जिलाधिकारी बी. प्रसाद ने बताया सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट पूरी चुनावी प्रक्रिया को भली- भांति जान लें, जिससे मतदेय स्थल पर की जा रही पूरी प्रक्रिया का अवलोकन कर सकें l

स्टेट मास्टर ट्रेनर व जिला विकास अधिकारी डॉ. डी.आर. विश्वकर्मा ने बताया कि मॉकपोल कराने के बाद कण्ट्रोल यूनिट को क्लियर अवश्य करें तथा वी.वी. पैट के ड्राप बाक्स में गिरी माकपोल की पर्ची को निकाल कर उसके पीछे मुहर लगाकर इसे काले लिफाफे में रखकर सील करेंगे फिर इसे प्लास्टिक के डिब्बे में रखकर पिंक पेपर से सील करेंगे। डी. सी. मनरेगा अनवर शेख ने जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट के कार्य व दायित्व पर पी.पी.टी. के माध्यम से विस्तार से चर्चा की l

अतिरिक्त उप जिलाधिकारी / निर्वाचन प्रभारी कहकशाँ अंजुम ने बताया कि सभी अधिकारी ईवीएम को संचालित करके इसकी प्रक्रिया को भली- भांति सीख लें, जिससे मतदान प्रक्रिया को सकुशल संपन्न हो सके l जिला प्रशिक्षण अधिकारी डा. संतोष गुप्त ने सभी लिफाफों व प्रपत्रों को तैयार करने की प्रक्रिया पर चर्चा की l मास्टर ट्रेनर सत्यदेव पाण्डेय ने ई. वी.एम. व वीवी पैट के कनेक्शन पर चर्चा करते हुए बताया कि बैलेट यूनिट को वीवी पैट से व वीवी पैट को कंट्रोल यूनिट से कनेक्ट करेंगे ।

उन्होंने मतदान के दौरान आने वाली समस्याओं व उनके समाधान पर विस्तार पर विस्तार से चर्चा की। मास्टर ट्रेनर सुनील कुमार सिंह ने ईवीएम व वीवी पैट को सील करने की प्रक्रिया को समझाया तथा चैलेंज वोट, टेन्डर वोट, कम्पेनियन , पीठासीन की डायरी, मतदान अभिकर्ता के फार्म, मतपत्र लेखा, मतदाता रजिस्टर आदि पर भी विस्तार से चर्चा की ।

उक्त प्रशिक्षण में 209 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 22 जोनल मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षित किया गया।

प्रशिक्षण की पूरी तैयारी डाॅ. जनार्दन राय द्वारा की गयी । पी.पी.टी. बनाने व चलाने में वकील अहमद ने सराहनीय योगदान दिया l इस प्रशिक्षण में कमलेश वाजपेयी,तहसील तथा ब्लाक स्तरीय अधिकारियों ने प्रतिभाग किया l

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments