गणेश चतुर्थी के मौके पर जहाँ गणपति जी के सामने मिठाई का ढेर लग जाता है,वहीं ऐसे में दून के कुछ लोगों ने मिठाई की जगह स्टेशनरी पर जोर दिया। आरजे देवांगना की ओर से ये खास पहल की गयी। देवांगना ने गणेश जी की स्थापना के मौके पर घर आने वाले मेहमानों से मिठाई की जगह स्टेशनरी लाने को कहा ताकि ज्यादा मिठाई होने पर बर्बादी न हो,बल्कि कॉपी-पेन जैसे सामान को गरीब बच्चों में बांटा जा सके। देवांगना ने बताया कि उनकी ओर से ये पहल जारी रहेगी। दूसरे लोग भी उनकी इस मुहिम में जुड़ सकते हैं। बताया कि जल्द ही वह उत्तराखंड के परिधानों को भी एक बड़े प्लेटफार्म पर प्रदर्शित करने वाली है। वहां भी वे कुछ इसी तरह का संदेश देंगी।