Homeउत्तर प्रदेशसपा मुखिया ने आतंकी के पिता से कनेक्शन पर दिया जवाब

सपा मुखिया ने आतंकी के पिता से कनेक्शन पर दिया जवाब

हरदोई।भारतीय जनता पार्टी अहमदाबाद धमाके में फांसी की सजा पाने वाले आजमगढ़ के आतंकी के पिता को समाजवादी पार्टी का नेता बताकर समाजवादी पार्टी के मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का घेराव करने में जुटी है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व अन्य पार्टी के नेता सपा मुखिया को को आतंकियों का हमदर्द बताने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

अब सपा मुखिया अखिलेश यादव ने जवाब देते हुए कहा है कि जनता ने जिनकी खड़ी कर दिया खटिया, उनके बयान हो गए हैं घटिया। चुनाव में हार देखकर आरोप लगाए जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि ये जो हमारी तस्वीर दिखाते फिर रहे हैं, वे लोग हैं जो चुनाव हार चुके हैं।पहलवान कौन खिसियाता है जो हारने लगता है।आप बाबा जी की शक्ल देखिए 12 बज गए हैं कि नहीं।

सपा मुखिया ने कहा कि अब तो गोरखपुर वाले गाना गाने लगे हैं।जब से पैदल पैदल हुए हैं, पहले कहते थे कि यहां से लड़ेंगे, वहां से लड़ेंगे। जनता ने इन्हें कहां भेज दिया,जनता ने अपने घर भेज दिया या नहीं।सुनने में आया है कि 11 तारीख का टिकट भी कटवा लिया है।

सपा मुखिया ने कहा कि भाजपा नेताओं के भाषण सुनिए इनके छोटे नेता छोटा झूठ बोल रहे हैं, बड़े नेता बड़ा झूठ बोल रहे हैं, और जो सबसे बड़े नेता है वो सबसे बड़ा झूठ बोल रहे हैं। हर चरण में जनता आपस में मुकाबला कर रही है कि कौन भाजपा को कितने ज्यादा वोटों से हराएगा।हर चरण में ज्यादा से ज्यादा वोट पड़ रहा है। गर्मी निकालने वाले लोग ठंडे पड़ गए हैं।

बसपा पर हमला बोलते हुए कहा कि हाथी पर बैठने वाले कहीं भी जा सकते हैं। बसपा का कोई भरोसा नहीं कि ये कहां जाएगी। उन्होंने कहा कि बाबा सीएम कहते हैं कि वो 24 घंटे काम करते हैं,लेकिन सरकारी विभागों में 11 लाख पद खाली हैं। सपा सरकार में लोगों को नौकरी और रोजगार देने का काम होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments