HomeहादसाBig News:नाले के तेज बहाव में कार बही, एक की मौत

Big News:नाले के तेज बहाव में कार बही, एक की मौत

आपदा कंट्रोल रूम देहरादून द्वारा बंजारावाला काली मंदिर के पास सड़क पर पानी आ जाने के कारण एक कार नाले में फंस गई है जिसमें 2 व्यक्ति सवार थे। उक्त सूचना पर पोस्ट सहस्त्रधारा Hc हर्षवर्धन कंडारी के हमराह रेस्क्यू टीम तत्काल रेस्क्यू हेतु घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

उक्त वाहन में 02 लोग सवार थे जिसमें से राहुल उम्र 29 वर्ष R/o राजपुर को ग्रामीणों व जिला पुलिस द्वारा सकुशल निकाल लिया गया था जबकि एक अन्य नमन उम्र 30 वर्ष R/o रायपुर के लिए सर्चिंग अभियान चलाया गया। रात्रि में उक्त युवक का कुछ पता नही चल पाया।

SDRF टीम द्वारा प्रातः पुनः सर्चिंग ऑपरेशन चलाया गया। गहन सर्चिंग के दौरान घटनास्थल से लगभग 05 किमी आगे पैदल सर्च करते हुए दूधली गांव जिला, देहरादून के पास से उक्त युवक का शव बरामद कर सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments