Homeउत्तराखंडबैठक में कैबिनेट मंत्री जोशी ने अधिकारियों से जताई नाराजगी।

बैठक में कैबिनेट मंत्री जोशी ने अधिकारियों से जताई नाराजगी।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कैंप कार्यालय में की समीक्षा बैठक

 

मंत्री गणेश जोशी ने तीन दिन के भीतर अधिकारियों को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश

 

देहरादून। मसूरी विधायक एवम कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज कैंट रोड स्थित अपने कैंप कार्यालय में मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत किए जा रहे सड़क निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान मंत्री गणेश जोशी ने विकास कार्यों में हो रही लेटलतीफी पर अधिकारियों को फटकार लगाते हुए नाराजगी जताई। बैठक में मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों जिसमे चामासारी, बार्लोगंज, सुवाखोली, क्यारा धनोल्टी सहस्त्रधारा बायपास मार्ग सहित कई लंबित सड़को को लेकर कार्यों में तेजी लाने के अधिकारियों को निर्देश दिए। मंत्री गणेश जोशी ने बैठक के दौरान सख्त लहजे में अधिकारियों को लंबित पड़े सड़को के कार्यों की रिपोर्ट तीन दिन के भीतर पेश करने के निर्देश दिए। मंत्री जोशी ने कहा कि विकास कार्यों को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी। बैठक में लोक निर्माण विभाग के सचिव आर के सुधांशु सहित कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments