Homeउत्तराखंडउत्तराखंड के पंचम विधानसभा 2023 के प्रथम सत्र के कार्य संचालन एवं...

उत्तराखंड के पंचम विधानसभा 2023 के प्रथम सत्र के कार्य संचालन एवं विधायी कार्यों का एजेंडा तय करने के लिए उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण की अध्यक्षता में कार्य मंत्रणा की बैठक आहूत

उत्तराखंड के पंचम विधानसभा 2023 के प्रथम सत्र के कार्य संचालन एवं विधायी कार्यों का एजेंडा तय करने के लिए उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण की अध्यक्षता में कार्य मंत्रणा की बैठक आहूत की गई| विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सदन में सारगर्भित और गुणवत्तापूर्ण चर्चा के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है।

इससे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने दलीय नेताओं की बैठक में सभी दल के नेताओं से सदन को शांतिपूर्वक एवं सुचारु रुप से संचालित किए जाने के लिए सहयोग की अपेक्षा की जिससे सदन की कार्यवाही को सुगमतापूर्वक चलाया जा सके। विधानसभा अध्यक्ष ने राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सदस्यों को राज्यपाल की गरिमा बनाए रखने की बात कही।

उन्होंने कहा की प्रदेश के विकास एवं जनहित में उठाये गए मुद्दों पर सदन में सकारात्मक चर्चा होगी| विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वह सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के सभी सदस्यों को साथ लेकर समान अवसर प्रदान करेंगी. उन्होंने कहा कि जनता की आशाओं और अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए उनका प्रयास लोकतांत्रिक संस्था को सशक्त बनाना होगा| उन्होंने दलों के नेताओं से आग्रह किया कि सदन की गरिमा को बढ़ाने तथा चर्चा- संवाद के स्तर को और ऊंचा उठाने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है। आशा है सभी दल इसमें सक्रिय सहयोग देंगे।दलीय बैठक के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, बहुजन समाज पार्टी के विधायक मौ शहजाद , मौजूद रहे|

कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में 13 से 14 मार्च तक का एजेंडा तय किया गया जिसमे राज्यपाल का अभिभाषण, अध्यादेश को पटल पर रखा जाना ,राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का प्रस्तुतीकरण एवं चर्चा और विधायी कार्य। आगे के उपवेशन के लिए 14 तारीख शाम को पुनः कार्य मंत्रणा समिति की बैठक की जाएगी|

कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में नेता सदन मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी ,संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक मोहम्मद शहजाद , खजान दास , उमेश शर्मा काऊ एवं विधान सभा के प्रभारी सचिव हेम पंत व अप सचिव नरेंद्र रावत मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments