Homeउत्तराखंडजिला क्रिकेट लीग 2023-24 में आर्यन क्रिकेट एकेडमी ने मैच जीता

जिला क्रिकेट लीग 2023-24 में आर्यन क्रिकेट एकेडमी ने मैच जीता

डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान मे U -19 जिला क्रिकेट लीग 2023-24 में आर्यन क्रिकेट एकेडमी ने मैच जीता तथा A3 स्पोर्ट्स क्लब और मैक्स क्रिकेट एकेडमी का मैच वर्षा से बाधित होने के कारण दोनों टीमों को 1-1 अंक प्रदान किए गए।

 

पहला लीग मैच देव संस्कृति क्रिकेट एकेडमी और आर्यन क्रिकेट एकेडमी के मध्य देव संस्कृति क्रिकेट ग्रांउड में खेला गया। देव संस्कृति क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता तथा बल्लेबाजी का निर्णय किया,पहले बल्लेबाजी करते हुए देव संस्कृति क्रिकेट एकेडमी ने 36.3 ओवरों में 163 रन बनाकर ऑल ऑउट हो गई,जिसमें उत्कर्ष, अभय नयाल ने 34-34 रन और सिद्धार्थ,नमन ने 17-17 रनों का योगदान दिया। आर्यन क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी में ऋतिक दुहूंन ने 5 विकेट और अव्युदय अमोली ने 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आर्यन क्रिकेट एकेडमी ने 28.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाकर जीत हासिल करी, जिसमें सार्थक सिंह ने 40 रन, अंकित यादव ने 40 रन और सिद्धार्थ कांडपाल ने नाबाद 40 रनो का योगदान किया। देव संस्कृति क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी में नमन और दिवस शर्मा ने 2 – 2 विकेट प्राप्त किए। यह मैच आर्यन क्रिकेट अकादमी ने 5 विकेटों से जीता।

 

दूसरा लीग मैच A3 स्पोर्ट्स क्लब और मैक्स क्रिकेट एकेडमी के मध्य GSR क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। A3 स्पोर्ट्स क्लब ने टॉस जीता तथा बल्लेबाजी का निर्णय किया,पहले बल्लेबाजी करते हुए A3 स्पोर्ट्स क्लब ने निर्धारित 27 ओवरों मे 7 विकेट खोकर 137 रन बनाएं। जिसमें शिवम् गौड़ ने 40 रन, शौकीन ख़ान ने नाबाद 24 रन तथा कार्तिक तिवाड़ी ने 20 रनों का योगदान दिया। मैक्स क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी में जसकरण ने 3 विकेट, राजेश राणा और बिजनेश गौर ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने मैक्स क्रिकेट एकेडमी ने 0.4 ओवर मे 1रन बना के खेल रही थी की वर्षा के कारण नहीं मैच में दोनों टीमों को 1-1अंक प्रदान किए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments