विधानसभा में पहले योगी बोले वह किसानों का दर्द नहीं समझते हमारे राज्य में सांड पशुपालन का हिस्सा है सपा राज में सांड बूचड़खाना में होते थे शिवपाल यादव के साथ अन्याय हुआ अखिलेश कभी शिवपाल की कीमत नहीं समझेंगे l अन्य राज्यों के मुकाबले यूपी की स्थिति अच्छी 2024 में डबल इंजन की सरकार फिर बनेगी 2024 में SP का खाता भी नहीं खुलेगा अभी समय है शिवपाल जी अपना रास्ता सोच ले अखिलेश को जमीनी हकीकत की जानकारी नहीं l यह गरीब, किसान, दलित की पीड़ा को क्या समझेंगे यह लोग चांदी की चम्मच से खान के आदी हैं यह लोग गरीबों की समस्याओं को नहीं समझते वह किसानों का दर्द नहीं समझते l



