Homeउत्तराखंडवार्षिक अधिवेशन एवं छात्रवृत्ति वितरण समारोह

वार्षिक अधिवेशन एवं छात्रवृत्ति वितरण समारोह

अखिल भारतीय गोर्खा पूर्व सैनिक उज्जवल भविष्य कोष समिति का वार्षिक अधिवेशन एवं छात्रवृत्ति वितरण समारोह का आयोजन मल्टीपर्पज होम , नयागाँव में सम्पन्न हुआ | कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए समिति के अध्यक्ष कर्नल भूपेंद्र सिंह खत्री ने उपस्थित महानुभावजनों का स्वागत अभिनंदन किया |समिति के महामंत्री ले०कर्नल विक्रम सिंह क्षेत्री ने पिछले एक वर्ष के कार्यों के विषयमें उपस्थित जनों को अवगत कराया |

समिति के अध्‍यक्ष कर्नल भूपेंद्र सिंह खत्री जी ने अवगत कराया कि समिति द्‍वारा हमेशा की तरह आज भी प्रगति की ओर अग्रसित प्रतिभावान ,मेघावी छात्र छात्राओ को उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्तियाँ प्रदान की गई ताकि यह सभी अपने उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर हो | समिति द्‍वारा किये जा रहे इस पुनीत कार्य मे दानदाताओं का प्रमुख योगदान रहा है |उन्होंने सभी दानदाताओं को युवा प्रतिभाओं के उज्जवल भविष्य प्रति समर्पित अमूल्‍य योगदान हेतु धन्यवाद प्रकट करते हुए अधिक से अधिक लोगों को समिति मे जुड़ने हेतु आवाह्न भी किया | समिति द्वारा प्रदान छात्रवृत्तियों के सहयोग से अब तक 188 प्रतिभावान छात्र छात्राएँ उच्च शिक्षा पूरी करके अपने कैरियर पर अग्रसर हैं |

समिति द्‍वारा शिक्षा क्षेत्रमें किये जा रहे कार्यों की सराहनीय हैं और समाज के सम्पन्न महानुभावजनों को सहयोग करना चाहिए |

आज दानदाताओं के सहयोग से समिति द्वारा उच्च शिक्षा हेतु इन 34मेघावी छात्र -छात्राओं को छात्रवृत्तियाँ प्रदान की गईं:—

1. ईशा गुरूंग(BTech)

2अर्पित शर्मा(Bsc)

3.प्रेरणा क्षेत्री(BBA)

4. ईशा गुरूंग(BTech)

5.प्रज्वल्ल गुरूंग (BTech)

6. अंश गुरुंग ((BBA)

7. शिवांश थापा (BDes)

8. हृषिका मल्ल (BTech)

9. आकाश चंद(BTech)

10.अदिति गौतम

11. भूमिका घले (P,hd)

12. शिखा शर्मा(BSc Nur.)

13. महेंद्र राज

14. आयशा थापा(MA)

15. अदिति शर्मा (B Com)

16. संजना थापा(SSc CS)

17. सूरज क्षेत्री

18. प्रशांत शर्मा(BTech)

19. अक्षता ठाकुर(BCA)

20. दीपिका बम ठाकुर

21.चेतन्य आले(B.A)

22. तनिष्का खत्री(BDes)

23. आयुष थापाBTech)

24.मेघना थापा(Phd)

25. वंशिका गुरूंग (BBA)

26. मालविका राना(MBBS)

27. हिमानी राना (BScNur.)

28. करन राज (BTech)

29. पवित्रा गुरूंग (BVoc)

30. संजय थापा

31 अक्षिता ठाकुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments