देहरादून। बन्नू स्कूल ग्राउंड में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश महासचिव समर्थकों की भारी भीड़ के साथ पहुंचे। वीरेंद्र पोखरियाल ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के के दौरे से कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। उनसे सीधे संवाद से पार्टी कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का नया संचार हुआ है। वीरेंद्र पोखरियाल पिछले विधानसभा चुनाव में कैंट विधानसभा क्षेत्र से पार्टी टिकट की दावेदारी कर चुके हैं। उनके समर्थकों के साथ ही पार्टी कार्यकर्त्ताओं की ओर से उन्हें मेयर के संभावित प्रत्याशी के तौर पर देखा जा रहा है। पोखरियाल के समर्थकों का कहना है कि वे राज्य आंदोलन के साथ साथ छात्र राजनीति में भी सक्रिय रहे हैं । वे लंबे समय से कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही के रूप में कार्य कर रहे हैं और करीब दो दशक से सहकारी बाजार देहरादून के अध्यक्ष हैं । जुलूस के दौरान उनके समर्थक उनकी दावेदारी को लेकर नारेबाजी करते दिखे। वीरेंद्र पोखरियाल ने कहा कि पार्टी की ओर से उन्हें जो भी जिम्मेदारी मिलेगी वह उसे ईमानदारी से निभाएंगे। अभी पहली प्राथमिकता लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत दर्ज करवाना है। पोखरियाल कंपानी चौक से ढोल नगाड़ों के साथ कंधे पर बैठकर अपने समर्थकों के साथ सभा स्थल तक पहुंचे। इस दौरान उनके साथ पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, मुकेश चौहान, आशीष देसाई, कैलाश वाल्मीकि, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष महिपाल शाह, विजय प्रताप मल्ल, ओमप्रकाश सती बब्बन, लाजवंती देवी, रीना, अनिता, माला देवी, शारदा, गीता बिष्ट, सुमन कंडारी, तरुण चक्रबर्ती, यशोदा ठाकुर, मंजू चौधरी, पद्मा मेहरा, प्रशांत खंडूरी, चरणजीत कौशल, विकास शर्मा, हरदीप सिंह लक्की, देवेंद्र सती, सिद्धार्थ पोखरियाल, उत्कर्ष जैन आदि मौजूद रहे।