190 विद्यार्थियों में वितरित हुआ स्मार्ट फोन
सुल्तानपुर- प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी योजना के तहत क्षेत्र के बल्दीराय तहसील स्थित माँ दुर्गा सर्वोदय पीजी कालेज अरवल में स्नातक के विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन वितरित किया गया। इसमें 190 विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन दिया गया।बल्दीराय ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने कॉलेज की 190 छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन दिया।ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने कहा कि मोबाइल,टैबलेट वितरण करने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा से जोड़ना है। टैबलेट व स्मार्टफोन से विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा यह टैबलेट स्मार्टफोन आने वाले समय में विद्यार्थियों को नौकरी ढूंढने में भी सहायता प्रदान करेगा। अब विद्यार्थियो को टेबलेट या फिर स्मार्टफोन खरीदने के लिए अपनी आर्थिक स्थिति के बारे में सोचने की आवश्यकता नहीं है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक डॉ अनुराग सिंह ने की और संचालन प्राचार्य आलोक कुमार श्रीवास्तव ने किया। प्रबंधक डॉ अनुराग सिंह ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की दृष्टिकोण से छात्र-छात्राओं के लिए स्मार्टफोन लाभदायक है।अंत में प्राचार्य आलोक कुमार श्रीवास्तव ने सभी के प्रति आभार जताया।इस मौके पर बल्दीराय चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर रमेश कुमार यादव,स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉक्टर नन्द लाल यादव,चक्र बहादुर सिंह,बम बहादुर सिंह,बजरंग सिंह, तिलक राज सिंह,रणविजय सिंह,हर्षित कुमार आदि मौजूद रहे।