13.2 C
Dehradun
Sunday, December 22, 2024


Homeउत्तराखंडलोन दिलाने के नाम पर 40 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले...

लोन दिलाने के नाम पर 40 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले 01 अभियुक्त को दून पुलिस ने गैर प्रान्त दिल्ली से किया गिरफ्तार





*पराधियों पर दून पुलिस का कसता शिकंजा*

 

*अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर लोन दिलाने के एवज में लाखों रुपये की करी थी धोखाधड़ी*

 

*अभियुक्तों की तलाश हेतु पूर्व में पुलिस द्वारा गुजरात, महाराष्ट्र तथा अन्य संभावित स्थानों पर दी थी दबिशें*

 

*अभियुक्त अपनी गिरफ्तारी से बचते हुए विगत 02 वर्षों से चल रहा था फरार*

 

*कोतवाली डालनवाला*

 

वादी डॉ0 अंतरिक्ष सैनी पुत्र स्व0 राधेलाल सैनी निवासी चंद्रलोक कॉलोनी, राजपुर रोड, डालनवाला देहरादून द्वारा 27/11/2022 को थाना डालनवाला पर तहरीर दी कि उनके द्वारा संतला देवी देहरादून क्षेत्र में रिसोर्ट खोलने के लिए प्राइवेट लोन हेतु एप्लाई किया था, जिसके एवज में गुजरात की फाइनेंस करने वाली पार्टी द्वारा उनसे प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 40 लाख रुपए की धनराशि ली गई पर कोई लोन उपलब्ध नहीं कराया गया और अब वे सभी अपने नंबर बंद करके फरार हो गए।

 

उक्त तहरीर के आधार पर थाना डालनवाला में मु0अ0सं0-319/22 धारा-420,406,120 बी आईपीसी पंजीकृत किया गया। अभियुक्त गणों की तलाश हेतु पुलिस टीम द्वारा पूर्व में अहमदाबाद गुजरात तथा मुंबई महाराष्ट्र में अलग-अलग पतों पर दबीश दी गयी किंतु वादी को फाइनेंस करने वाली पार्टी के सभी व्यक्ति अपने पतों से फरार मिले तथा उनके मोबाइल नंबर से प्राप्त उनके नाम पते गलत पाए गए। जिस पर पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस के माध्यम से वादी को संपर्क करने वाले फाइनेंस कंपनी के सदस्यो के नंबरों की जानकारी प्राप्त की गई, तो उनमें से एक अभियुक्त जिनके खाते में वादी द्वारा पैसो का लेनदेन किया गया था, उनके दिल्ली के नांगलोई क्षेत्र में होने की जानकारी प्राप्त हुयी। जिस पर तत्काल एक टीम को दिल्ली रवाना करते हुए सर्विलांस की सहायता से 01 अभियुक्त को निहाल विहार, नांगलोई दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।

 

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*

 

वासु शर्मा पुत्र दीपक शर्मा निवासी हाल किराएदार संजीव यादव निकट अग्रवाल मेडिकल स्टोर, निहाल विहार, नांगलोई, थाना निहाल विहार दिल्ली, उम्र 40 वर्ष

 

*पुलिस टीम:*

 

1- उ0नि0 प्रवीन पुंडीर, चौकी प्रभारी हाथीबडकला

2- का0 917 विजय सिंह

3- का0 नरेंद्र रावत (SOG)

4- का0 किरण कुमार (SOG)





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments