ग्वालियर, मध्य प्रदेश में पैरालंपिक कमिटी आफ इंडिया द्वारा आयोजित ” 23वीं राष्ट्रीय पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप” 2023 – 24 , ( दिनांक 30 – 31 मार्च 2024 ) , तक आयोजित , championship , में उत्तराखंड राज्य से 03 पैरा स्वीमर द्वारा प्रतिभा करते हुए, दो पदक उत्तराखंड प्रदेश के नाम किए । पौड़ी गढ़वाल के गजेंद्र नेगी ने 50 मी बैक स्ट्रोक में स्वर्ण पदक जीता । वही उधम सिंह नगर जिले के सुरेंद्र सिंह रावत ने 50 मी ब्रेस्ट स्ट्रोक में स्वर्ण पदक प्रदेश के नाम किये । अल्मोड़ा जिले से महिला पैरा स्विमर प्रीति गोस्वामी ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। इस उपलब्धि पर प्रदेश में पैरा खिलाड़ियों ने खुशी जाहिर की है, वही एसोसियेशन के पदाधिकारी ने खिलाड़ियों को बधाई एवम सुभकामनाएं दी है।