*गोर्खाली सुधार सभा एवं गोर्खाली महिला हरितालिका तीज के तत्वाधान*
*मे आयोजित श्री श्रीमद् पितृ भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ ( 28 मार्च – 04 अप्रैल 2024) के पाँचवें दिन* प्रमुख कथा वाचक श्री नारायण आचार्य जी ने विधिपूर्वक पूजा पाठ एवं मंत्रोचार के साथ आज पाँचवें दिन की पितृ भागवत ज्ञान यज्ञ कथा प्रारंभ करते हुए:- आज भगवान श्री कृष्ण और बलराम की कथा का वर्णन किया ,उनके आपसी अटूट प्रेम और लीलाओं का बहुत सुंदर वर्णन किया और जीवन मे प्रेम निष्ठाका महत्व बताया |
उन्होंने इस भागवत यज्ञ कथा का धार्मिक महात्तम एवं मनुष्य जीवन में इस कथा के श्रवणसे आनंद के साथ साथ युवाओं और बच्चों में संस्कार बढ़ते हैं , विषय का भी वर्णन किया |
उन्होंने श्रीमद् भागवत के सात दिवसीय कथा का समापन 04 अप्रैल को होगा |इस भव्य आयोजन के सहयोगी पण्डित हरिहर गौतमजी और पण्डित दुर्गेश गौतमजी भी उपस्थित थे |
आज गोर्खाली सुधार सभाके मानेक्शाॕ सभागार मे आयोजित इस पावन आयोजन में मनोज क्षेत्री , बी० पी० शर्मा, पदमा शर्मा, श्रीमती मंजू लता, श्रीमती कमला ढकाल , परमेश्वर , शालिनी, पुष्पा क्षेत्री एवं भारी संख्या में मातृशक्तियों एवं भक्तजनो ने कथा श्रवणका आनंद लिया |
पितृ भागवत कथा श्रवण हेतु भारी संख्यामे भक्तजनों की उपस्थिति रही
गोर्खाली सुधार सभा एवं गोर्खाली महिला हरितालिका तीज के तत्वाधान मे आयोजित श्री श्रीमद् पितृ भागवत सप्ताह आयोजन
