23.2 C
Dehradun
Friday, March 14, 2025
Advertisement
Homeउत्तराखंडगोर्खाली सुधार सभा एवं गोर्खाली महिला हरितालिका तीज के तत्वाधान मे आयोजित...

गोर्खाली सुधार सभा एवं गोर्खाली महिला हरितालिका तीज के तत्वाधान मे आयोजित श्री श्रीमद् पितृ भागवत सप्ताह आयोजन

*गोर्खाली सुधार सभा एवं गोर्खाली महिला हरितालिका तीज के तत्वाधान*
*मे आयोजित श्री श्रीमद् पितृ भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ ( 28 मार्च – 04 अप्रैल 2024) के पाँचवें दिन* प्रमुख कथा वाचक श्री नारायण आचार्य जी ने विधिपूर्वक पूजा पाठ एवं मंत्रोचार के साथ आज पाँचवें दिन की पितृ भागवत ज्ञान यज्ञ कथा प्रारंभ करते हुए:- आज भगवान श्री कृष्ण और बलराम की कथा का वर्णन किया ,उनके आपसी अटूट प्रेम और लीलाओं का बहुत सुंदर वर्णन किया और जीवन मे प्रेम निष्ठाका महत्व बताया |
उन्होंने इस भागवत यज्ञ कथा का धार्मिक महात्तम एवं मनुष्य जीवन में इस कथा के श्रवणसे आनंद के साथ साथ युवाओं और बच्चों में संस्कार बढ़ते हैं , विषय का भी वर्णन किया |
उन्होंने श्रीमद् भागवत के सात दिवसीय कथा का समापन 04 अप्रैल को होगा |इस भव्य आयोजन के सहयोगी पण्डित हरिहर गौतमजी और पण्डित दुर्गेश गौतमजी भी उपस्थित थे |
आज गोर्खाली सुधार सभाके मानेक्शाॕ सभागार मे आयोजित इस पावन आयोजन में मनोज क्षेत्री , बी० पी० शर्मा, पदमा शर्मा, श्रीमती मंजू लता, श्रीमती कमला ढकाल , परमेश्वर , शालिनी, पुष्पा क्षेत्री एवं भारी संख्या में मातृशक्‍तियों एवं भक्तजनो ने कथा श्रवणका आनंद लिया |
पितृ भागवत कथा श्रवण हेतु भारी संख्यामे भक्तजनों की उपस्थिति रही

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments