देहरादून। प्रथम विश्वास फाउंडेशन द्वारा होटल ग्लोरी में गणगौर पूजा का त्योहार गौरा शंकर की पूजा कर एवं डांडिया खेल कर धूमधाम से मनाया गया।
प्रथम श्वास की अध्यक्ष अनामिका जिंदल ने बताया कि यह पूजा सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए करती है। मुख्यतः यह राजस्थान में मनाया जाता है। इस पूरे कार्यक्रम में प्रथम श्वास फाउंडेशन की सभी महिला सदस्यों ने भागीदारी की इसकी मुख्य अतिथि डॉक्टर सीमा कृष्ण अवतार अति विशिष्ट अतिथि डॉ गीता खन्ना व श्रीमती सविता कपूर जी रही वहीं ।
सभी ने डांडिया खेल का आरंभ भी किया और सभी का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम में 200 से अधिक महिलाओं ने भागीदारी की , वहीं महिला उद्यमियों द्वारा लगाए गए छोटे-छोटे स्टॉल से भी खूब खरीदारी हुई। सभी संस्थाओं की अध्यक्षों को एवं स्टॉल वालों को इस मौके पर सम्मानित भी किया गया। प्रथम श्वास परिवार ने आई हुई महिलाओं का मान बढ़ाया और सभी को एक एक कंपलसरी गिफ्ट भी दिया । इस मौके पर कुछ प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई